About Us

 

के वी जन कल्याण ट्रस्ट के तहत स्वास्थ्य,शिक्षा, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण इत्यादि  की सेवा वर्ष 2023 में शुरू हुई हैं | इसकी शुरुआत विशाल कुमार विश्वकर्मा प्रबंधक पद,प्रताप नारायण शर्मा कोषाध्यक्ष,प्रतिमा कमुरिया उपाध्यक्ष,बरखा जैसल सचिव व राकेश विश्वकर्मा सदस्य के द्वारा की गयी है, ट्रस्ट ने आम व्यक्तियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए काफी सारे अभियान चलाएं है | के वी जनकल्याण ट्रस्ट व्यापक सेवा गतिविधियों के साथ, गरीब और आर्थिक रुप से पिछडे युवाओ तक पहुंच रहा है और उन्हें संभावित सहायता प्रदान कर रहा है। ट्रस्ट के प्रमुख कार्य क्षेत्रों में  स्वास्थ्य,शिक्षा महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है। हमारी संस्था युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कम्पूटर से जुडी़ शिक्षाएं,सिलाई कढ़ाई,सामान्य कर्तव्य सहायक इत्यादि प्रशिक्षण प्रदान कराती हैं | जिसके जारिए युवाओं का कौशल विकास होता है और इसके वजह से उन्हें रोज़गार पाने मे आसानी होती हैं | हमारी संस्था ने 25 बच्चो को जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का बेसिक कोर्स ,बेसिक कंप्यूटर का कोर्स प्रदान कर रही हैं जिसमे 60 प्रतिशत बच्चे जॉब करने लगे हैं| हमारी संस्था ने 8 युवाओं को डिजिटल मर्कटिंग की भी शिक्षा उपलब्ध करवाई और इसी के साथ 2 युवाओं को कम्पूटर हार्डवेयर कि भी शिक्षा दी |हमारी संस्था समय - समय पर युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रम करवाती रहती है जिससे युवाओं का विकास हो पाएं |

ट्रस्ट के माध्यम से 05 रुपए जनकल्याण के नाम मिशन चलाया जा रहा हैं जिसमे रोजाना 05 रुपए इकट्ठा करके सप्ताह के एक दिन गरीबों ,अनाथालय,मलिन बस्तियों में सेवाए प्रदान की जाती हैं।

ट्रस्ट की माध्यम से समय समय पर स्वास्थ्य चांच शिविर का आयोजन गांव और शहर में कराया जा रहा हैं जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके।

ट्रस्ट की ओर से स्कूल कॉलेज इंस्टीट्यूट इत्यादि प्रशिक्षण केंद्रों पर आर्ट एंड क्राफ्ट की ट्रेनिंग भी चलाई जा रही हैं जिसमे अधिक से अधिक बच्चे बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं

 

जरुरतमंद की मदद करें |

जरुरी नही धन न होने पर किसी व्यक्ति को गरीब कहा जाए क्योंकि धन न होना एक गरीबी का करण हो सकता हैं | लेकिन शिक्षा की कमी, कौशल की कमी, और स्वास्थ की कमी भी एक गरीबी का बड़ा लक्षण होता हैं |

 

Education

Education is not weapon. Education help to improve your knowledge. It helps in making a good person and develop your understanding so that you can do good things and take better decisions.

 

Environment Awareness Programme

Through this environment awareness programme we educate people to about the nature. We tell people that do friendship with nature than you will realize what you losing.

 

Skill Development Program

Developing skills is allows you to improve attributes and qualities vital to effective workplace performance. By developing these skills, you can also begin your path to personal development, which can help you maximise your potential and achieve your career goals in record time.

 

women empowerment

We strongly believe that women should have equal socio-economic, cultural and political opportunities as men. With this ideology in mind ,a successful attempt was made to empower women of the slum area.